मंगलवार, 7 दिसंबर 2010

अमर सिंह से पूछताछ क्यों नहीं ?

अमर सिंह ने कहा है कि यदि मुलायम सिंह कहें तो मैं उनके शासनकाल में हुए घोटालों और उनकी आय से अधिक संपति की पोल खोल दूं, वो भी कोर्ट में हलफनामा देकर, तो क्या अब इस मामले में सीबीआई को अमर सिंह से पूछताछ नहीं करनी चाहिए, शक के आधार पर तो अमर सिंह से पूछताछ बनता ही है, सीबीआई को अमर सिंह से मुलायम सिंह की आय से अधिक संपति के बारे में पूछताछ करनी चाहिए, यहां पर एक छोटी से घटना के बाद आरोपी के पूरे परिवार और उनके जाननेवालों को पुलिस उठा ले जाती है, लेकिन आय से अधिक संपति मामले में सीबीआई अमर सिंह से क्यों नहीं पूछताछ कर रही है, जब कि अमर सिंह खुद इस मामले के राज जानने की बात स्वीकार कर चुके हैं, क्या कोर्ट को इस पर सख्त रवैया अपनाना चाहिए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें